Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने जिले के विभिन्न अंचलों में जमीन के दाखिल–खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों (सीओ) की सुस्ती पर नारजगी जताई है. उन्होंने जिले के सभी 9 अंचलों के सीओ, उनके राजस्व उप निरीक्षक व अंचल निरीक्षकों को शो–कॉज जारी किया है. डीसी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि झारभूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक व अंचल अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. पोर्टल पर बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं, जबकि कई आवेदनों को बिना ठोस कारण के अस्वीकृत किया गया है. वहीं, कुछ मामलों में बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के सेक्शन 15 का उल्लंघन किया गया है.
उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल–खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या पर नाराजगी जताई है. कहा कि स्पष्ट निर्देश के बावजूद दाखिल–खारिज के आवेदनों का समय पर पारदर्शिता के साथ निष्पादन नहीं करना लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने सभी सीओ सहित उनके मातहत राजस्व उप निरीक्षक व अंचल निरीक्षकों को शो-कॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया है.
डीसीओ को अवैध कब्जा मामले की जांच का आदेश
Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव के जनता दरबार में बारी को-ऑपरेटिव व नेताजी सुभाष को-ऑपरेटिव चास में सोसायटी सचिव व भू-माफियाओं की मिलीभगत से प्लॉटधारियों की जमीन पर अवैध कब्जा कराने की शिकायत मिली है. डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) श्वेता गुड़िया को मामले की जांच का आदेश दिया है. उन्हें मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नाली व चबूतरा निर्माण में अनियमितता नहीं- एग्यारकुंड बीडीओ