Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रधानमंत्री (पीएम) कुसुम योजना की जिला स्तरीय कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की. योजना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत किसानों को सिंचाई कार्य के लिए अनुदानित दर पर सोलर पम्पसेट की आपूर्ति व अधिष्ठापन कराना है. जिले के चार प्रखंडों चास, चंदनकियारी, जरीडीह व बेरमो में पीएम कुसुम योजना के तहत कम आवेदन आने पर नाराजगी जताते हुए डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) से स्पष्टीकरण मांगा.
उन्होंने कहा कि योजना के तहत आवेदकों की सूची श्रेणी के आधार पर सूचीबद्ध कर रिपोर्ट करें. भौतिक सत्यापन को बीडीओ व मुखिया से कराना अनिवार्य रूप से कराएं. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कुल 542 आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए हैँ. स्थल जांच के बाद इनमें से 481 आवेदन स्वीकृत कर भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, कार्यपालक अभियंता विद्युत एस तिवारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बिरसा कृषक पाठशाला के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें- डीसी