Search

बोकारो : सेक्टर चार में श्री राम कथा 27 मार्च से, यातायात व्यवस्था में बदलाव

Bokaro : श्री राम कथा ट्रस्ट ने बोकारो के सेक्टर चार मजदूर मैदान में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक श्री राम कथा का आयोजन किया है. कथा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इस दौरान यातायात सुव्यवस्थित रखने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. चास एसडीओ व ट्रैफिक डीएसपी ने इस बाबत निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश के अनुसार, दोपहर दो बजे से रात 9 बजे तक सेक्टर चार गांधी चौक से बीजीएच चौक की ओर जाने वाले व एलआईसी मोड़ से गांधी चौक की ओर जाने वाले तीन पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यह आदेश 27 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा">https://lagatar.in/in-dantewada-security-forces-killed-three-naxalites-including-a-maoist-carrying-a-bounty-of-rs-25-lakh/">दंतेवाड़ा

में सुरक्षा बलों ने 25 लाख के इनामी माओवादी सहित तीन नक्सलियों का मार गिराया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp