Kathara (Bokaro) : बोकारो जिले के जारंगडीह में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ हुआ. गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में शामिल 108 महिलाएं व कुंआरी कन्याएं माथे पर कलश लेकर दामोदर नदी तट पहुंची. अयोध्या से पधारे पुरेंद्र जी महाराज व मुख्य पुजारी कपिल देव पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरवाया. जल लेकर महिलाएं व कन्याएं जयकारा लगाते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंचीं, जहां विधिवत पूजन कर कलश स्थापित किए गए.
वैदिक मंत्रों के उच्चारण व जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया. पुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि देश के अलग-अलग शहरों से आए मानस मर्मज्ञ श्रद्धालुओं को नौ दिनों तक अपनी ओजस्वी वाणी से रामकथा का रसपान कराएंगे. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रामकथा सुनकर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की. आयोजन को सफल बनाने में मानस यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सीसीएल जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, सचिव बसंत कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सोनार सहित कमेटी के सभी सदस्य व क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : गर्मियों में खुद को हेल्दी रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3