Search

बोकारो : संपत्ति विवाद में भाभी ने कराई थी देवर की हत्या, भाभी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Bokaro : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के मधुकरपुर निवासी पिंटू नायक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिंटू नायक हजारीबाग जिला कोषागार में क्लर्क था. पुलिस ने बताया कि पिंटू की हत्या की साजिश उसकी भाभी सुनीता देवी ने रची थी. बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि संपत्ति विवाद में हत्या हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में भाभी सुनीता देवी के अलावा शूटर छोटेलाल नायक व टिमा तुरी, अजीत कुमार व राहुल कश्यप शामिल हैं. पिंटू कुमार की हत्या 12 जनवरी की रात करीब 11 बजे उस समय हुई थी, जब वह अपने कमरे में सो रहा था. अचानक दो गोलियों की आवाज सुनकर पिता सकुल नायक जब बेटे के कमरे में पहुंचे, तो पिंटू खून से लथपथ पड़ा था. अपराधी छत के रास्ते भाग चुके थे. घायल पिंटू को तुरंत जैनामोड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भाभी ने 3 लाख में दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस जांच में पता चला कि पिंटू की भाभी सुनीता देवी ने देवर की हत्या के लिए पेटरवार के 2 शूटरों छोटेलाल नायक व टीमा तुरी को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी. डेढ़ लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया था. आरोपियों ने हत्या के लिए पहले रेकी की और वारदात की रात सुनीता देवी ने घर का दरवाजा खोलकर उनकी मदद की. एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल हथियार, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-lighting-will-be-arranged-on-gt-road-in-govindpur-dhullu-mahato/">धनबाद

: गोविंदपुर में जीटी रोड पर होगी लाइटिंग की व्यवस्था- ढुल्लू महतो
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp