Bokaro : सिटी सेंटर समरजीत मार्केट प्लॉट संख्या एस वन के दूसरे तल्ले पर संचालित व्यवसायिक किचन का ताला खोलकर लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया गया है. किचन की संचालिका विनीता सिंह की शिकायत पर स्थानीय सेक्टर 4 पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज किया है. मामले में किचन संचालिका के देवर विवेक सिंह को आरोपी बनाया गया है. आरोप लगाया गया है कि आरोपी देवर ने उनके गैर हाजिरी में डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के वक्त संचालिका किचन का सामान लाने कोलकाता गई हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह">https://lagatar.in/bokaro-motorcycle-parked-at-the-door-stolen-fir-registered/">यह
भी पढ़ें : बोकारो : दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी, प्राथमिकी दर्ज [wpse_comments_template]
बोकारो : भाभी ने दर्ज कराई देवर के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी

Leave a Comment