Bokaro : रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जायेगा. बोकारो के डाक विभाग ने कुल 1000 वाटरप्रूफ लिफाफा मंगवाया हैं. जिले के सेक्टर 2 स्थित प्रधान डाकघर समेत सभी उप डाकघरों में वाटर प्रूफ लिफाफे की बिक्री शुरू हो गयी है. इस लिफाफे की कीमत 10 रुपये है. राखी भेजने के लिए लिफाफे में टिकट अलग से लगाना होगा. डाक विभाग ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. ताकि भाइयों को राखी समय से और सुरक्षित तरीके से मिल सके. (पढ़ें, बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-tribute-paid-to-martyr-captain-anand-kumar-at-chinmaya-vidyalaya/">बोकारो
: चिन्मया विद्यालय में शहीद कैप्टन आनंद कुमार को दी गई श्रद्धांजलि)
: चिन्मया विद्यालय में शहीद कैप्टन आनंद कुमार को दी गई श्रद्धांजलि)
राखियां खराब होने का नहीं होगा डर
आधुनिक युग में भले ही चिट्ठी भेजने का चलन खत्म हो गया है. लेकिन आज भी बहने रक्षाबंधन पर दूर-दराज रहने वाले भाई को डाक से रक्षा सूत्र भेजती हैं. लेकिन कई बार बारिश के कारण भाइयों तक राखी पहुंचने से पहले यह खराब हो जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बहनें अपने भाई को वाटर प्रूफ लिफाफे में राखी भेज सकेंगी.
इसे भी पढ़ें : नक्सल">https://lagatar.in/companies-are-not-getting-insurance-85191-soldiers-officers-state-engaged-in-anti-naxal-campaign/">नक्सल
विरोधी अभियान में लगे राज्य के 85191 जवानों-अधिकारियों की बीमा के लिए नहीं मिल रही कंपनियां
विरोधी अभियान में लगे राज्य के 85191 जवानों-अधिकारियों की बीमा के लिए नहीं मिल रही कंपनियां
छुट्टियों के दिन भी राखियां होंगी घरों में डिलीवर
प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि वाटर प्रूफ लिफाफा सभी उप डाकघरों में भेज दिया गया है. राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए पैकिंग भी अलग से की जानी है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सतीश कुमार ने बताया कि इस बार छुट्टियों के दिनों में भी राखी घर तक पहुंचायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-nia-arrested-maulana-asghar-ali-used-to-operate-anti-national-activities-by-staying-in-the-mosque/">मोतिहारी
: NIA ने मौलाना असगर अली को किया गिरफ्तार, मस्जिद में रहकर देश विरोधी गतिविधियों को करता था ऑपरेट
: NIA ने मौलाना असगर अली को किया गिरफ्तार, मस्जिद में रहकर देश विरोधी गतिविधियों को करता था ऑपरेट
[wpse_comments_template]

Leave a Comment