Bokaro : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के सभी नगर निकायों में लाभुक जागरूकता सह नींव खुदाई समाधान शिविर 17 से 29 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. इसे तीन पार्ट में बांटा गया है. नगर निकाय कार्यालय में 17 से 19 तक शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें स्वीकृत आवासों के लाभुक अधूरे दस्तावेज पूरा कर जमा करेंगे. जिन लाभुकों को निर्माण किश्त नहीं मिला है उन्हें राशि उपलब्ध कराई जाएगी. जिन स्वीकृत लाभुक का देहांत हो गया है, वैसे लाभुक के उत्तराधिकारी को लाभुक बनाया जाएगा. 20 से 28 दिसंबर तक लाभुक के द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान वितीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 के लाभुकों के स्वीकृत आवास के अधूरे पड़े आवासों को पूरा कराने का काम चलेगा. 29 दिसंबर को पूर्ण आवासों में गृहप्रवेश कराये जाएंगे. गृहप्रवेश कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bsl-serious-about-removal-of-encroachment-eviction-information-taken-out/">बोकारो
: अतिक्रमण हटाने को लेकर बीएसएल गंभीर, बेदखली की निकाली सूचना [wpse_comments_template]
बोकारो : 7 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगा समाधान शिविर

Leave a Comment