Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार जायसवाल के पुत्र करण कुमार जायसवाल (25 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात करीब ढाई बजे की है. बताया गया कि रात में परिजनों ने करण को जब कमरे में नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की. उसे अपनी पुस्तक दुकान में पंखे से लटका पाया गया. आनन-फानन में उसे पंखे से उतारकर कसमार सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ पवन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पिता उपेंद्र कुमार जायसवाल ने कसमार थाना में आवेदन देकर बताया है कि करण पिछले कुछ महीने से मानसिक तनाव में था. वह अपने घर पर पुस्तक की एक छोटी सी दुकान चलाता था. दुकान को विकसित करने के लिए धनबाद की एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी चास निवासी सुजीत गिरी से बात की थी. सुजीत गिरी ने सात लाख रुपये लोन दिलाने के लिए 25 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूला था, लेकिन कई महीना बीत जाने के बाद भी न तो लोन दिलाया, न ही पैसे लौटाया. करण ने अपनी दुकान की पूंजी का पैसा सुजीत गिरी को दिया था. इससे वह काफी तनाव में था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मंगलवार सुबह घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. इसके अलावा प्रमुख नियोती कुमारी व अन्य लोगों ने भी उनके घर पहुंचकर शोक जताया. यह भी पढ़ें : आधार">https://lagatar.in/voter-id-will-be-linked-to-aadhar-card-election-commission-and-home-ministry-held-a-meeting/">आधार
कार्ड से लिंक किया जायेगा वोटर आईडी, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय ने मीटिंग की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : खैराचातर के पूर्व पंसस के पुत्र ने लगाई फांसी

Leave a Comment