Search

बोकारो : SP ने नहीं उठाया MLA का फोन, डेढ़ घंटे बाद क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस

Ranchi/Bokaro :   बोकारो में बीती रात अपराधियों ने एक युवक को उसके पिता के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद विधायक ने एसपी को कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. इतना ही नहीं विधायक के घटनास्थल पर पहुंचने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में जयराम महतो ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत नावाडीह थाना प्रभारी को फोन कर घटनास्थल पर पहुंचने का आग्रह किया, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से थाना प्रभारी ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है, ऐसे में पुलिस की यह उदासीनता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे बताया कि थाना प्रभारी  के बाद उन्होंने बोकारो एसपी और बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी फोन किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. जयराम महतो ने कहा कि जब वे स्वयं जरीडीह के एक शादी समारोह से सीधे रात एक बजकर 17 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक वहां पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं था. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मैंने दोबारा प्रशासन को सूचना दी. सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लायी. जयराम महतो ने मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए झारखंड डीजीपी से मांग की कि ऐसे लापरवाह और वसूली में लगे पुलिस अधिकारियों को अति संवेदनशील थाना क्षेत्रों से तुरंत हटाया जाये. साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो हम पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन छेड़ेंगे देर रात ही मौके पर पहुंचे विधायक जयराम महतो बता दें कि यह मामला बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के कुकुरलिलवा स्थित चेरकी पहरी का है. जहां बुधवार देर रात अपराधियों ने पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, मृतक के वृद्ध पिता को अपराधियों ने कुछ नहीं कहा और उन्हें छोड़ दिया. विधायक जयराम महतो बीती रात जब एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी कुछ समर्थकों से उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. जयराम ने घटनास्थल का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की.
Follow us on WhatsApp