: 4 वर्ष पहले 2 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ अस्पताल, अबतक नहीं शुरू हो पायी इलाज
भवन का जल्द होगा निर्माण
एसपी ने कहा कि भवनों के साथ- साथ संसाधन की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य शुरू कराये जायेंगे. इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. झा ने कहा कि जो सिपाही आम लोगों की सुरक्षा करते हैं वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना आवश्यक है. जिसको लेकर बोकारो एसपी ने बताया कि इन भवनों को जल्द से जल्द निर्माण किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -सीनियर">https://lagatar.in/departmental-action-to-be-taken-against-dsp-discharging-95-policemen-without-informing-senior-officer/16213/">सीनियरअधिकारी को बिना बताये 95 पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने वाले DSP के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
भवनों में संसाधन की है आवश्यकता
इस अवसर पर चास एसडीपीओ भगवान दास, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, चास थाना प्रभारी अमिताभ राय तथा महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-action-not-taken-on-the-complaint-of-retired-policeman-case-reached-chief-minister/16205/">बोकारो:रिटायर्ड दरोगा के शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

Leave a Comment