Search

बोकारो एसपी–एसडीओ ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

Bokaro: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) स्थित आइनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (लिक्विड ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में पदाधिकारियों ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. और ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय समेत बीएसएल के वरीय पदाधिकारी व आइनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की आवश्कता हो रही है. ऐसे में देश के विभिन्न स्टील प्लांटों द्वारा मेडिल इस्तेमाल के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरे देश में की जा रही है. इसी क्रम में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा भी देश के विभिन्न राज्यों में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति ऑक्सीजन एक्सप्रेस व अन्य माध्यमों से की जा रही है. अब तक बोकारो स्टील सीटी स्टेशन से पांच ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रवाना किया गया है. जिसमें चार उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य के लखनऊ के लिए एवं एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्यप्रदेश (एमपी) राज्य के भोपाल/जबलपुर/सागर के लिए शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp