Search

बोकारो एसपी ने ली अनाथ बच्चों की क्लास, पढ़ें रिपोर्ट

Bokaro: चास स्थित सहयोग विलेज में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए शनिवार को शिक्षक की भूमिका में बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा नजर आए. अपने व्यस्त समय में से कुछ वक्त इन अनाथ-बेसहारा बच्चों को दिया. इस दौरान उन्होंने सहयोग विलेज में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया. सहयोग विलेज संस्था में वैसे बच्चे रह रहे हैं जिनका इस दुनिया में या तो कोई नहीं है, या तो फिर वह किसी वजह से अपने घरवालों से बिछड़ चुके हैं. इसे भी पढ़ें- क्रिसमस">https://lagatar.in/christmas-special-these-children-cannot-see-themselves-but-will-show-their-skills-to-the-world/10881/">क्रिसमस

स्पेशल: ये बच्चे खुद देख नहीं पाते, लेकिन दुनिया को दिखायेंगे अपना हुनर

बच्चों के सवालों के एसपी ने दिए जवाब

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने इससे पहले भी सहयोग विलेज पहुंचकर इन बेसहारा बच्चों से मिलकर उनकी बौद्धिक क्षमता को परखने का काम किया था. उसी वक्त एसपी ने इन बच्चों को यहां पढ़ाने की बात कही थी. इस दौरान बच्चों ने एसपी से कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि समय निकालकर यहां आएंगे और इन बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना है, और बच्चों के मन में पुलिस का जो एक डर है उसको निकालते हुए उन्हें पुलिस के नजदीक लाने की भी एक कोशिश है. बोकारो एसपी ने जिस प्रकार अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाई है ये अन्य अधिकारियों को भी प्रेरित करेगा. देखें वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp