Ranchi : झारखंड पुलिस के कई अधिकारियों और जवानों को वर्ष 2025 के लिए प्रतिष्ठित केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें बोकारो में एक विशेष ऑपरेशन में उनकी उत्कृष्ट वीरता और पेशेवर दक्षता के लिए दिया गया है, जिसमें पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया था.
'स्पेशल ऑपरेशन' और 'अनुसंधान' के लिए इन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का चयन
- आईपीएस आईजी होमकर अमूल वेणुकांत
- अभियान आईजी माइकल राज एस
- आईपीएस इंद्रजीत महथा
- आईपीएस सुरेन्द्र कुमार झा
- आईपीएस मनोज स्वर्गीयरी
- डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार
- सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार
- सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार
- कांस्टेबल दीनबंधु कुमार
- कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा
- कांस्टेबल विकास कर्मकार
- कांस्टेबल भगीरथ रजवार
- कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा
- कांस्टेबल अजय मेहता
बोकारो में सफल नक्सल विरोधी अभियान
इन सभी अधिकारियों और जवानों को बोकारो में चलाए गए सफल स्पेशल ऑपरेशन के लिए पदक से सम्मानित किया गया है. यह ऑपरेशन तब सफल हुआ, जब टीम ने एक भीषण मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया.
इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुलिसकर्मियों के उच्च पेशेवर मानकों और मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से दिया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment