में राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे सभी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के नेता इसे भी पढ़ें - अमेरिकी">https://lagatar.in/irans-president-ibrahim-raisi-refused-to-give-interview-if-american-tv-anchor-did-not-wear-hijab/">अमेरिकी
टीवी एंकर ने हिजाब नहीं पहना तो ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया
डीएमएफटी गाइडलाइन की भी जानकारी दी गई
सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में डीएमएफटी फंड से योजनाओं का चयन ,योजनाओं की प्राथमिकता और राशि के इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई. सभी को डीएमएफटी गाइडलाइन की भी जानकारी दी गई. बैठक में प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी गई कि पंचायत में किस तरह के कार्यों को धरातल पर उतारना है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/villager-dies-due-to-snake-bite-in-satgawan-of-koderma/">कोडरमाके सतगावां में सांप के डंसने से ग्रामीण की मौत
योजनाओं को चयन और धरातल पर उतारना
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नव चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को गाइडलाइन की जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि जमीन स्तर पर योजनाओं को चयन और योजनाओं को धरातल पर उतारना है. ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा सके और लोगों के इच्छा और गाइडलाइन के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. इसे भी पढ़ें - JSCA">https://lagatar.in/three-indoor-wickets-ready-at-jsca-stadium-players-will-be-able-to-practice-even-in-rain/">JSCAस्टेडियम में तीन इंडोर विकेट तैयार, बारिश में भी खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास [wpse_comments_template]

Leave a Comment