Bokaro : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 9 सी द्वारा पटेल चौक में दुर्गा पूजा को लेकर भूमि एवं बल्ली पूजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, हरला थाना प्रभारी गजेंद्र पांडे उपस्थित हुए. इसके अलावा भाजपा नेता एके वर्मा, रोहित लाल सिंह, राजीव कंठ, विनय किशोर, आरजेडी जिला अध्यक्ष बुध नारायण यादव, कांग्रेस के जिला सचिव सुदामा यादव उपस्थित हुए. पूजा कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर के साथ में कमेटी के सदस्य गोरांग चंद्र पातर, कुंदन कुमार गुप्ता अभिन्यू सिंह, पंकज सोनार, संतोष यादव, विकाश राजहंस, हरेंद्र प्रताप, विकाश राजहंस, अमित गिरी, निरंजन, सुमित आकाश, सूरज, संदीप पासवान, राजीव, प्रिंस, बबलू, शुभम उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें–दुमका : नाबालिग लड़कियों की हत्या- कैंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]