Bokaro: बोकारो में रविवार को झारखंड क्रांतिकारी मज़दूर यूनियन का 11वां राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ. यह सम्मेलन बिरसा आश्रम में हुआ. सम्मेलन में राज्यभर से आये मज़दूरों एवं नेताओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में मजदूरों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. उनके जीवनस्तर को और बेहतर बनाने सहित कई प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि आज मज़दूरों का शोषण सबसे अधिक हो रहा है. यूनियन के महामंत्री गौतम मोदी ने कहा कि अब तो मज़दूर नेता को सरकार अपना निशाना बना रही है. हमें एकजुटता के साथ उनका सामना करना होगा.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया
[wpse_comments_template]