Bokaro : झालसा के निर्देशानुसार बोकारो जिला प्रशासन व डालसा की ओर से एक मार्च को चंद्रपुरा में राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन होगा. डीवीसी फुटबाल मैदान में लगने वाले इस शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. डीसी श्रीमती विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. डीसी व एसपी के दौरे के समय डीआरडीए निदेशक मनेका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-grand-event-on-mahashivratri-in-kathikunda-daninath-temple/">दुमका
: काठीकुंडा दानीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोजन
बोकारो : चंद्रपुरा में राज्य स्तरीय विधिक सेवा शिविर 1 मार्च को, डीसी-एसपी ने लिया जायजा

Leave a Comment