Search

बोकारो :  पंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की जांच कर रही स्टेटिक सर्विलांस टीम

Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन सतर्क है. स्थानीय पुलिस व स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं जाने के लिए बड़े – छोटे सभी वाहनों की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-the-heat-is-at-its-peak-concern-increased-due-to-the-falling-ground-water-level-mercury-at-45-7-in-palamu/">झारखंड

में गर्मी चरम पर, गिरते भू-जलस्तर से चिंता बढ़ी,पलामू में पारा 45.7 पर शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में अलग – अलग गठित एसएसटी टीम (हिसिम चौक कसमार,अहरडीह नावाडीह, जरीडीह, गोविंदपुर बीटीपीएस, तीरो जरीडीह आदि) द्वारा वाहनों की तलाशी के लिए जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पहिया, चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों की डिक्की व बोनट को खुलवाकर तलाशी ली जा रही है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/panchayat-elections-in-jharkhand-election-symbols-allotted-for-the-first-phase-campaigning-starts-from-saturday/">झारखंड

पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित, शनिवार से प्रचार शुरू सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले मार्गों पर भी पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही बिना जांच के कोई भी वाहन जिले के अंदर या बाहर नहीं जाएं यह  एसएसटी को सुनिश्चित करने को कहा है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp