Talgadia (Bokaro) : इलेक्ट्रो स्टील वेदांता रोड में अलकुशा मोड़ पर झारखंड आंदोलन के अगुवा शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा लगाई गई है. प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव पार्वती चरण महतो ने किया. शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति अलकुशा की ओर से आयोजित अनावरण समारोह में चास व चंदनकियारी क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पार्वती चरण महतो ने कहा कि निर्मल बाबू झारखंड आंदोलन के प्रणेता और युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे. वे झारखंड की शोषित, पीड़ित जनता के हक अधिकार के लिए जीवनपर्यन्त संधर्ष करते रहे.
उन्होंने कहा कि निर्मल दा ने आजसू का गठन कर झारखंड आंदोलन से युवाओं को जोड़ा. इससे आंदोलन को गति मिली. उनका सपना था कि झारखंड की जनता को सुख, समृद्धि और खुशहाली मिले. उन्होंने लोगों से निर्मल दा के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने की अपील की. मौके पर आजसू के बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो, मजदूर नेता शेखर चौबे, शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति के संयोजक ज्योतिलाल महतो, जगरनाथ रजवार, रोहित रजक, लालमोहन महतो, जेपी महतो, मिथिलेश महतो, सुधीर महतो आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : इरिगेशन,फॉरेस्ट,एग्रीकल्चर">https://lagatar.in/focus-will-be-on-irrigation-forest-agriculture-and-other-sectors-finance-minister/">इरिगेशन,फॉरेस्ट,एग्रीकल्चर
समेत अन्य सेक्टर पर फोकस किया जाएगाः वित्त मंत्री
Leave a Comment