Search

बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने सेल प्रबंधन और NJCS का फूंका पुतला

Bokaro: बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के महामंत्री सुमन सिंह का कहना है कि, सेल प्रबंधन और एनजेसीएस मजदूर कर्मचारियों का वेज रिवीजन दिलाने में असफल रहा है. और कई दौर की बैठकों के बाद भी वेज रिवीजन पर सहमति नहीं बन पाई. इसलिए सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस का पुतला दहन किया गया. और मजदूरों के बकाया का भुगतान जल्दी करने की बात कही. अन्यथा आंदोलन को रफ्तार देने के लिए मजदूर मजबूर होंगे. इसे भी पढ़ें- गंदे">https://lagatar.in/mayor-inspects-on-the-complaint-of-supply-of-dirty-water-instructed-to-clean-the-pipeline/39267/">गंदे

पानी की सप्लाई की शिकायत पर मेयर ने किया निरीक्षण, पाइप लाइन की सफाई का दिया निर्देश [caption id="attachment_39276" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-25.jpg"

alt="बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने सेल प्रबंधन और NJCS का फूंका पुतला" width="600" height="400" /> बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने सेल प्रबंधन और NJCS का फूंका पुतला[/caption]

चार साल से लंबित है वेज रिवीजन

सेल कर्मचारियों का 01 जनवरी 2017 से ही वेज रिवीजन लंबित है. और एनजेसीएस के नेताओं द्वारा वेज रिवीजन को लेकर कई बैठक की गई. लेकिन अभी तक वेज रिवीजन पर किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है. मजदूर और कर्मचारी अब आक्रोशित हो चुके हैं. लिहाजा मजदूरों ने सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस का पुतला दहन किया. और मांग की गई कि, मजदूरों का सम्मान पूर्वक वेज रिवीजन 15% एमजीवी, 35% एरियर पार्क्स, 9% पेंशन अनुदान एवं एकमुश्त एरियर भुगतान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- घंटी">https://lagatar.in/teachers-appointed-on-bell-based-contract-will-get-extension-till-september-30-cm-hemant-approved/39219/">घंटी

आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को 30 सितंबर तक मिलेगा अवधि विस्तार, सीएम ने दी मंजूरी
[caption id="attachment_39277" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-22-1.jpg"

alt="बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने सेल प्रबंधन और NJCS का फूंका पुतला" width="600" height="400" /> बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने सेल प्रबंधन और NJCS का फूंका पुतला[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp