Search

बोकारो: बाइक और हाईवा में जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Bokaro: पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बरतांड गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गाय. ये हादसा एक हाईवा और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर होने के बाद पेश आया. सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्कों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को भी हल्की चोट आई है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-woman-sexually-abused-by-feeding-a-narcotic-substance-victim-pleads-for-justice/37873/">धनबाद:

नशीला पदार्थ खिलाकर युवती का यौन शोषण, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार [caption id="attachment_37913" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-8-8.jpg"

alt="हादसे के बाद हाईवा को पुलिस ने किया जब्त" width="600" height="400" /> हादसे के बाद हाईवा को पुलिस ने किया जब्त[/caption]

सड़क हादसे के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पिंडराजोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवा को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति कॉलेज से अपने घर पोदवा गोड्डा जा रहे थे. इसी दौरान ये सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें बाइक सवार एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. और दूसरे शख्स को हल्की चोट आई है. लेकिन दोनों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति की हालत को गंभीर बताया है. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-mnrega-commissioner-siddharth-tripathi-posted-back-to-forest-department/37894/">Lagatar

Impact: मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी का पदस्थापन वापस वन विभाग में हुआ [caption id="attachment_37914" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-10-4.jpg"

alt="बाइक को जिस हाईवा ने मारी टक्कर" width="600" height="400" /> बाइक को जिस हाईवा ने मारी टक्कर[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp