Search

बोकारो : मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर छात्रों को किया जागरूक

Bokaro :  गुरू गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी, टेक्निकल कैंपस और इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज में 24 फरवरी को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चास के एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत थे. छात्रों से उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्व है. हम अपने मत का इस्तेमाल कर अपनी सरकार चुनते हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था का यह सबसे बड़ा अधिकार है. उन्होंने युवा मतदाताओं का मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘माई वोट इज माय फ्यूचर, पावर ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है. इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कांटेस्ट शामिल है. प्रतियोगिता में 2 हजार से 2 लाख रुपये तक का पुरस्कार जीता जा सकता है. कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने पहली बार मतदान करने वाले छात्रों को आगामी चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया. छात्रा नीतू रानी एवं छात्र कासिम अंसारी को मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के एंबेसडर के रूप में नामांकित किया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=252803&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : सांसद ने बोकारो डीसी पर विशेषाधिकार हनन का लगाया आरोप [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp