Bokaro : 1990 में सेक्टर 2/C हाई स्कूल से मैट्रिक पास करने वाले बैच का रियूनियन जायका रिसोर्ट चास में हुआ, जिसमें देश के कोने कोने से 1990 बैच के पास आउट विद्यार्थी समागम समारोह में शिरकत किये. इस रियूनियन में आए हुए पूर्व के छात्रों ने स्कूल के पुराने दिनों की यादें ताजा की. इस मिलन समारोह में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और चुटकुले भी सुनाएं. इस रियूनियन में शामिल होने के लिए दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, केरल, बोकारो से आए हूए पूर्व के छात्र शामिल हुए. स्कूल के कई पूर्व विद्यार्थी बैंक में मैनेजर, स्टील प्लांट में अधिकारी, अपना व्यवसाय, बिल्डर जैसे पदों पर सेवा दे रहे हैं. समारोह में रोहित कुमार, धर्मदेव चौधरी, ओम प्रकाश पाठक, सूरज मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, कृष्णा, जितेंद्र पांडे, राजेश कुमार गोप, धनंजय सिंह, अजय पोद्दार, सिद्धार्थ सिंह चौहान, अनिरुद्ध राय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, नंदकिशोर, सुदीप सिन्हा, मंगल चरण श्रीवास्तव, नितेश कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार शामिल हूए. इसे भी पढ़ें–चांडिल">https://lagatar.in/chandil-demand-to-allow-final-year-graduate-students-to-fill-the-form-in-b-ed-enrollment-portal/">चांडिल
: स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बीएड नामांकन पोर्टल में फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग [wpse_comments_template]
बोकारो : 1990 बैच के छात्रों ने याद किये बिताये पल, गीत-संगीत से बांधा समा

Leave a Comment