जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में दिया निर्देश
Bokaro : न्याय सदन बोकारो के सभागार में बुधवार को जिला सब कमेटी व जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार ने बैठक में मौजूद सदर अस्पताल बोकारो के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार को दुर्घटना से संबंधित मामलों में न्यायालय व अनुसंधान पदाधिकारी को समय पर इंजरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि इंजरी रिपोर्ट समय पर प्राप्त नहीं होने से आईओ को अनुसंधान में परेशानी होती है. वहीं, भवन प्रमंडल विभाग के अभियंता को सिविल कोर्ट के रंग रोगन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया. साथ ही, जिला प्रशासन को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर लगाने का सुझाव दिया. बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.
बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर 136 कर्मचारियों को विदाई
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट के 19 अधिकारी व 105 कर्मचारी 31 जनवरी के सेवानिवृत्त हो गए. बुधवार को मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में उन्हें विदाई दी गई. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनकी निष्ठापूर्ण सेवा के लिए अभार जताते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्हें सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये. मुख्य महाप्रबंधक दीपक रॉय व कुंदन कुमार ने भी उन्हें उपहार दिये.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास