Search

बोकारो :  सुनीता देवी बनीं जिला परिषद अध्यक्ष, दिलायी गयी शपथ

Bokaro : बोकारो के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से जिप सदस्य बनीं सुनीता देवी मंगलवार को अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गयी.निर्वाचित सुनीता देवी को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने कार्यालय सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.अध्यक्ष पद के लिए सुनीता देवी को कुल 16 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी  बबीता देवी को 15 मत प्राप्त हुए. सुनीता देवी एक मत से विजयी घोषित की गयी . हलांकि अभी जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर जिच बरकरार है.जिला परिषद के सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता देवी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तथा उन्हें सभाकक्ष में ही बधाइयां मिलने लगी. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ban-on-sand-lifting-from-rivers-of-the-district-till-october-15/">बोकारो

:  15 अक्टूबर तक जिले की नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp