Bokaro : झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभा चुके बीजेपी के पूर्व सांसद सूरज मंडल ने हेमंत सरकार और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने बोकारो और धनबाद जिले में झारखंडी युवाओं द्वारा छेड़े गए भाषा विवाद को हेमंत सरकार की नाकामी करार दिया है. सूरज मंडल ने शिबू सोरेन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए दोनों नेता को भस्मासुर करार दिया. भाषा विवाद हेमंत सरकार की नाकामी उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के 20 साल बाद अपनी नाकामी छिपाने के लिए हेमंत सरकार जनता के बीच भाषा विवाद छेड़ा है. सूरज मंडल ने हेमंत सरकार को भाषा विवाद जल्द खत्म करने की नसीहत दी है. विवाद जल्द खत्म नहीं होने पर इसे और तूल पकड़ने की आशंका है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=237303&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : कमर्शियल हवाई उड़ान में अभी भी अड़चन, एयरपोर्ट तैयार [wpse_comments_template]
बोकारो : सूरज मंडल ने हेमंत सरकार व लालू यादव पर किया कटाक्ष

Leave a Comment