Search

बोकारो : सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान

Bokaro : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग झारखंड प्रदेश कांग्रेस के चेयरमैन डॉक्टर पी नैयर एवं उनकी प्रदेश स्तरीय टीम ने सदर अस्पताल बोकारो का औचक निरीक्षण किया. मरीजों की समस्याओं एवं शिकायतों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. डॉक्टर की कमी के कारण भीड़ अधिक होती है. सभी दवाइयां नहीं मिल पाती हैं. अस्पताल में सफाई ठीक से नहीं होती है और बदबू आती रहती है. हड्डी विभाग तथा महिला विभाग में विशेषकर डॉक्टर के उपलब्धता की समस्या बनी रहती है. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद से इस बारे में डॉक्टर नैयर ने पूछताछ की तो उनका पक्ष था कि 21 डॉक्टर के होने के बावजूद सिर्फ 9-10 डॉक्टर ही उपस्थित होते हैं. उन पर यदि दबाव डाला जाता है तो वह इस्तीफा देकर चले जाने की बात करते हैं. इसके लिए राज्य सरकार से डॉक्टर की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की मांग की गई. मौके पर सुबोध झा, अरविंद पांडे, अनीता सिंह, हाजी इरशाद खान, विकास पांडे, मधुरानी, इंद्रावती देवी, मुंतजीर अहमद उपस्थित थे. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण एवं डॉक्टर एनपीसी ने आश्वस्त किया कि यदि हमें दवा की उपलब्धता एवं डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए तो हम सदैव सबसे बेहतर कार्य करके दिखाएंगे. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/sun-shade-game-continues-in-dhanbad-maximum-temperature-is-34-degrees/">धनबाद

में धूप-छांव का खेल जारी, अधिकतम तापमान 34 डिग्री [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp