Bokaro : स्वाबलम्बी भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच की बैठक मंच के जिला संयोजक कुमार संजय की अध्यक्षता में जनवृत 2 के संघ कार्यालय में हुई. बैठक में अभिनय समिति के लिए नामित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक सचिन्द्र कुमार बरियार ने कहा कि आज देश में बढती बेरोजगारी भारत को परम वैभव पर जाने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा हैं. हम अपने बच्चों को बचपन से ही रोजगार का अर्थ सरकारी नौकरी समझाते हैं. इसी मानसिकता के कारण देश में 37 करोड़ युवाओं की फौज खडी हैं. इसे भी पढ़ें-
बिहारः">https://lagatar.in/bihar-liquor-worth-80-lakh-seized-in-patna-was-supplied-in-residential-areas-lagatar/">बिहारः पटना में 80 लाख की शराब जब्त, रिहायशी इलाकों में होती थी सप्लायी
आसपास के उत्पादों का अधिकाधिक प्रयोग करें
मंच के क्षेत्रीय सह संयोजक अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें अपने परंपरागत रोजगार जो परस्पर सहयोग से चलता था को पुनः जागृत करना होगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था "स्वावलंबी भारत अभियान" की कुंजी साबित होगी.रोजगार के अवसर तभी बढ़ेंगे जब हम अपने दैनिक जीवन में अपने आसपास के उत्पादों को अधिकाधिक प्रयोग करेंगे. स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अमरेंद्र ने बताया कि देश के प्रत्येक जिले में अन्य सभी 11 संगठनों (भारतीय मजदूर संघ,सहकार भारती,लघु उद्योग भारती,भारतीय किसान संघ,ग्राहक पंचायत,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी,वनवासी कल्याण केंद्र,एकल अभियान और स्वदेशी जागरण मंच) के साथ इस विशाल स्वावलंबी भारत अभियान के लिए कार्य करेंगे . जिसमें प्रत्येक संगठन से दो -तीन प्रतिनिधियों को लेकर समन्वय समिति बनानी हैं जो साथ मिल कर इस राष्ट्रीय हित के कार्य को कैसे सफल बनायें इस पर कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें-
रांची">https://lagatar.in/ranchi-nia-is-interrogating-naxalite-surajnath-kherwar-many-secrets-will-be-revealed/">रांची : नक्सली सूरजनाथ खेरवार से NIA कर रही पूछताछ, खुलेंगे कई राज
मंच सभी संगठनों के साथ मिल कर काम करेगा
इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार दुबे एवं मनोज कुमार सिंह,सहकार भारती से राम टहल सिंह जी , एकल अभियान से ब्रजेश एवं रामकृष्ण तिवारी अपने विचार एवं कार्य नीति पर कैसे आगे बढ़ें इस पर विचार व्यक्त किये. बैठक में बोकारो जिला कमिटी का गठन किया गया. अभियान समिति के समन्वयक के रूप में स्वदेशी जागरण मंच से शशांक कार्य करेंगे. शशांक ने कहा कि मंच सभी संगठनों के साथ मिल कर स्वावलम्बी भारत अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे. बैठक का संचालन शशांक शेखर ने किया.इस बैठक में मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक चौधरी,मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार, प्रेम प्रकाश एवं अन्य स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment