Search

बोकारो : गणतंत्र दिवस समारोह में विभागों की झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

Bokaro : बोकारो जिले में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. मुख्य समारोह सेक्टर 12 के पुलिस लाइन मैदान में होगा. विभिन्न विभागों की झांकी आकर्षण का केंद्र होंगी. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. डीडीसी ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा–निर्देश दिए. राष्ट्रीय पर्व पर शहर के विभिन्न हिस्सों में स्कूली बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे. इसके लिए डीईओ व बीएसएल के उप निदेशक को समन्वय बनाकर तैयारी करने को कहा गया. डीडीसी ने सभी विभागों को झांकी में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को परदर्शित करने का निर्देश दिया. साथ ही गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर बोकारो क्लब को बुक करने व अन्य तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस समारोह में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, मत्स्य, सहकारिता, आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, गव्य एवं पशुपालन, कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जिला अग्रणी बैंक, नाबार्ड, परिवहन, ग्रामीण विकास, चास नगर निगम, शिक्षा, खेलकूद, पर्यटन,  अग्निशमन, पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क, सीएसआर, जेएसएलपीएस, खनन समेत अन्य विभागों की झांकी निकाली जाएगी. बैठक में चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, सामान्या शाखा प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खालखो, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  पीयूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/the-number-of-unemployed-is-increasing-in-jharkhand-the-figure-has-reached-7-88-lakh/">झारखंड

में बढ़ती जा रही बेरोजगारों की फौज, 7.88 लाख पहुंचा आंकड़ा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp