Search

बोकारो : शिक्षक ने छात्र के हाथ से हटवाया कलावा, हिंदू संगठनों में रोष

कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल की घटना, शिक्षक को संस्पेंड करने की मांग

Bokaro Thermal : बोकारो थर्मल स्थित कॉर्मेंल स्कूल (हिंदी मीडियम) में 9वीं कक्षा के छात्र करण ठाकुर को हाथ में मौली (कलवा) बांधकर स्कूल जाना महंगा पड़ गया. शिक्षक अमित लकड़ा ने छात्र को स्टाफ रूम में ले जाकर उसे हाथ से कलावा हटवा दिया. इस घटना से हिंदू संगठनों में रोष है. बेरमो के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने 19 जुलाई बुधवार को स्कूल पहुंचकर घटना का विरोध किया. उनलोगों ने प्राधानाध्यापिका जोयस कुल्लू से मिलकर आरोपित शिक्षक को निलंबित करने की मांग की. प्राधानाध्यापिका ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि स्कूल प्रबंधन इस पर विचार करेगा. हालांकि, इस मामले में छात्र की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्राधानाध्यापिका जोयस कुल्लू ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट की सूचना नहीं मिली है. स्कूल प्रबंधन कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टीम गठित कर होगी मामले की जांच : डीईओ

लोगों ने घटना की सूचना बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) जगरनाथ लोहरा को फोन पर दी. डीईओ ने कहा कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी. इधर, आरोपित शिक्षक अमित लकड़ा ने कहा कि स्कूल में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है. प्राधानाध्यापिका से मिलने वालों में विश्व हिन्दू परिषद धनबाद विभाग के संगठन मंत्री विनय कुमार, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सौरभ सिंह, दीपक वर्मा, विनोद सिंह, विकास कुमार, सोमनाथ नायक, सुमन कुमार ठाकुर आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/godda-one-killed-two-youths-injured-in-separate-accidents/">

गोड्डा : अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो युवक घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp