Bokaro : बोकारो जिले के कसमार स्थित एसएफसी गोदाम से 50 ट्रक यानी 2409 क्विंटल अनाज गायब मामले में 24 फरवरी को वरीय अधिकारियों की टीम कसमार पहुंचेगी. इस घोटाले की खुलासे के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. मामला गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विधायक ने उपायुक्त को फोन कर मामले की जानकारी दी है.
इस घोटाले को लेकर जिला प्रशासन कठघरे में खड़ा है. गायब अनाज की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जितेंद्र भगत हैं, जो फिलहाल एसएफसी गोदाम के प्रभारी प्रबंधक भी थे. उन्हीं की देखरेख में यह गोदाम संचालित हो रहा था.
बता दें कि एसएफसी गोदाम का प्रभार हरेंद्र कुमार को देने का निर्देश मुख्यालय ने दिया था, लेकिन हरेंद्र कुमार ने अनाज भंडारण का मिलान किए बिना प्रभार लेने से इंकार कर दिया. मिलान करने पर अनाज गायब मिली. इसकी जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई. गड़बड़झाला की पुष्टि होने पर मामले की जांच शुरू हुई है.
कया कहते हैं विधायक
विधायक लंबोदर महतो ने बताया कि मैंने उपायुक्त से बात की है. उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कराया जाएगा.
हो रही है मामले की जांच
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि कार्रवाई शुरू की गई है. जांच कमेटी गठित की गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता रथ रवाना
Leave a Reply