Search

बोकारो : यूरेनियम का सैंपल लेने पहुंची वैज्ञानिकों की टीम

Bokaro : दिल्ली व हैदराबाद से वैज्ञानिकों की 4 सदस्यीय टीम बोकारो कोर्ट में यूरेनियम का सैंपल लेने पहुंची. बोकारो सिविल कोर्ट में टीम ने सीजेएम, डीसी व एसपी समेत अन्य अधिकारियों की निगरानी में सैंपल ली तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अपने साथ ले गए. इसी साल 2 जून को बोकारो में यूरेनियम रखने और इसे खपाने के मामले में हरला थाने की पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक को छोड़कर बाकी 6 आरोपियों की रिहाई हो चुकी है. बोकारो पुलिस के लिए यह मामला काफी चुनौतीपूर्ण थी. मामले की प्राथमिकी हरला थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस के लिए यह मामला आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. यह भी पढ़ें : श्रमिक">https://lagatar.in/labor-leader-cum-jharkhand-agitator-khagpat-mahtos-death-anniversary-money/">श्रमिक

नेता सह झारखंड आंदोलनकारी खगपत महतो की पुण्यतिथि मनी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp