Bokaro : बोकारो की को-ऑपरेटिव सोसाइटी में किरायेदार ने मकान मालिक कालिका राय की लोढ़ा से कुचकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवार्ई करते हुए आरोपी किरायेदार रूणा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. रूणा देवी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. घटना की सूचना पाकर सिटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची देखा कि कालिका राय का शव बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा है और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. पुत्र विनय कुमार सिंह लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बोकारो एसप मनोज स्वर्गियारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की सहायता से जांच तेज की गयी. गोपनीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने किरायेदार रूणा देवी को गिरफ्तार कर लिया. रूणा देवी ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक कालिका राय की उसपर गलत निगाह थी. वह बार-बार गलत इरादे से उसे बुलाता था और किराया में देर होने पर मानसिक दबाव बनाता था. 10 मई को जब उसने उसके साथ गलत हरकत की, तब उसने किचन से लोढ़ा लाकर उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : नीड">https://lagatar.in/need-based-assistant-professor-association-opposed-the-jee-exam/">नीड
बेस्ड सहायक प्राध्यापक संघ ने जेट परीक्षा का किया विरोध

बोकारोः किरायेदार ने मकान मालिक को लोढ़ा से कुचकर मार डाला, गिरफ्तार
