Kathara (Bokaro) : तेनुघाट अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद, रांची की ओर से पर्यवेक्षक मृत्युजंय कुमार श्रीवास्तव ने तेनुघाट पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी चुनाव पदाधिकारी से ली. उन्हें जरूरी दिशा–निर्देश भी दिए. पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार महतो व परमेश्वर मंडल के साथ चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा, उमेश प्रसाद व बिनोद कुमार गुप्ता की देखरेख में चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए कामेश्वर मिश्रा, मदन गोपाल वर्मा व बद्री नारायण पोद्दार, उपाध्यक्ष पद के लिए वेंकट हरि विश्वनाथन, अवध किशोर सिंह व मोहितोष चक्रवर्ती, महासचिव पद पर रमेंद्र कुमार सिन्हा, वकील प्रसाद महतो व वकील महतो के बीच मुकाबला होगा. सहायक सचिव प्रशासन पद पर शंकर ठाकुर व सुशील कुमार सिंह, सहायक सचिव पुस्तकालय पद पर राकेश कुमार व अरुण कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष के लिए नरेन्द्र कुमार सिंह, आनंद कुमार श्रीवास्तव व गणेश तिवारी तथा उपकोषाध्यक पद के लिए चन्द्रशेखर प्रसाद व महेश ठाकुर मैदान में हैं. चुनाव में 264 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा व अन्य पदाधिकारियों ने दी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोपीनाथपुर कोलियरी में दोनों पक्षों का धरना जारी, विधायक अरूप भी पहुंचे
Leave a Reply