Search

बोकारो : फरार चल रहे लोहा तस्कर ग्यारह साल बाद सिजुआ से  गिरफ्तार

Bokaro :  जिले के बालीडीह पुलिस ने ग्यारह साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे स्थाई वारंटी 40 वर्षीय मकसद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वारंटी पुलिस से छिपकर रहता था. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी को 26 फरवरी को सिजुआ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश से उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी बालीडीह थाना के अलावा धनबाद रेलवे पुलिस का भी स्थाई वारंटी था. बालीडीह थाना ने उसके खिलाफ प्राणघातक हमले मामले में स्थाई वारंट जारी कर रखा था. वहीं धनबाद रेल पुलिस स्क्रैप तस्करी मामले में उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर रखा है. वारंटी की गिरफ्तारी की सूचना धनबाद रेल पुलिस को दे दी गई है. धनबाद रेल पुलिस गिरफ्तार वारंटी को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू करेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=255094&action=edit">यह

भी पढें : बोकारो : पुलिसिया जुल्म के खिलाफ मासस ने दूसरे दिन डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp