Search

बोकारो :  शौच के लिए निकली महिला का शव तालाब में मिला, जांच में जुटी पुलिस

Bokaro :  जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ऊलगड़ा पंचायत के काटवारी गांव में आज सुबह तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान सुकरी देवी (61 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सुकरी देवी सुबह शौच करने के लिए तालाब गयी थी.

गांव वालों की मदद से तालाब से निकाला गया शव

बता दें की शव को गांव वालों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया. लोगों ने घटना की जानकारी पिंड्राजोरा थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव के लोग पुलिस से सरकारी सहायता दिलाने की मांग कर रहे थे. पिंड्राजोरा की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला तालाब में कैसे डूबी. इसोे भी पढ़े : DGP">https://lagatar.in/tell-the-dgp-why-the-people-of-the-constable-cadre-are-not-being-given-the-benefit-of-macp-at-all-times-pass-orders-without-delay-hc/">DGP

बताये, सिपाही संवर्ग के लोगों को ससमय MACP का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा,अविलंब आदेश पारित करें- HC [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp