आरोपी को छुड़ाने गई पुलिस से उलझे लोग, बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस
Bokaro : जिले के बालीडीह थाना इलाके के कुर्मीडीह केबिन टोला से गायब किशोर अनुश्वर उरांव (16) का शव 9 दिनों के बाद स्थानीय तालाब के पास मिला. 13 अगस्त की सुबह शव मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मानव अंग तस्करी और हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासी श्रवण दास (30) को पेड़ में बांध कर पीटा. इस पिटाई से अधमरा हुए आरोपित को बचाने गई पुलिस की भी ग्रामीणों ने जमकर फजीहत की. बाद में कई थानों की पुलिस को लेकर अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल आरोपित को लोगों से छुड़ाकर अस्पताल भेज दी. यह मामला मानव अंग की तस्करी से जुड़ा बताया जाता है.
मां ने पुलिस को दी थी अनुश्वर के गायब होने की सूचना
मृत किशोर की मां शांति देवी ने बताया कि उसी के टोला का निवासी श्रवण दास 5 अगस्त की रात 10 बजे अनुश्वर उरांव (16) को बुलाकर ले गया. श्रवण ने कहा कि अनुश्वर को कल से काम पर ले जाना है, उसी सिलसिले में बात कर वापस भेज देंगे. लेकिन जब सुबह तक बेटा नहीं लौटा, तो पूछने पर श्रवण ने बताया कि वह दो दिनों में उसे खोजकर ला देगा. दो दिन बीतने के बाद भी किशोर वापस नहीं लौटा तो मां शांति देवी ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. पुलिस की टीम जांच करने किशोर के घर गई और पूछताछ कर लौट गई. पुलिस टीम ने आरोपी से न तो बात की और ना ही किशोर को बरामद करने की कोई पहल की. इस बीच किशोर के घर वाले परेशान रहे और आरोपित यह कहता रहा कि अनुश्वर को एक-दो दिन में वापस ला देंगे. इस बीच रविवार को अनुश्वर की लाश मिली.
मानव अंग तस्करी की आशंका से भड़का आक्रोश
13 अगस्त में अनुश्वर का क्षत-विक्षत शव उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वसुधा कोल फैक्ट्री के पीछे एक तालाब में मिला. शव के कमर का ऊपरी हिस्सा गायब था. इससे ग्रामीणों को आशंका हुई कि श्रवण दास अपने टीम के साथ मिलकर किशोर की हत्या कर शव का अंग बेच दिया है. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. गांव के लोगों ने श्रवण दास के घर पहुंचे तो वह भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़ कर नीम के पेड़ में बांध दिया और जमकर धुनाई की. ग्रामीणों का आरोप है कि श्रवण का कनेक्शन अंग तस्करों के गिरोह से है. इससे पूर्व में भी वह जमशेदपुर के जेल में रह चुका है.
पुलिस को करना पड़ा भीड़ की फजीहत का सामना
इधर, लापता किशोर का शव मिलने और आरोपित की पिटाई की खबर पर बालीडीह पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया. लोग पुलिस से उलझ गए. पुलिस अधमरे श्रवण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाह रही थी. लेकिन आक्रोशित लोग उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे. सुबह के करीब 8 बजे से हंगामा काफी बढ़ गया. उसके बाद चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बीडीओ मिथलेश चौधरी के साथ काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. इस बीच झामुमो नेता मंटू यादव भी पहुंचे और लोगों को करीब एक घंटे तक समझाने के बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ की पिटाई से अधमरा हुए आरोपित को पुलिस अस्पताल भेज दी.
पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो जाएगा मामला : एसडीओ
मौके पर चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा. वही आक्रोशित लोगों को शांत करवाया दिया गया है. आरोपित को अस्पताल भेजा गया है. पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस की टीम कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेरमो : घाटशिला पुलिस ने झुमरा पहाड़ पर नक्सली के घर चिपकाया इस्तेहार
Leave a Reply