स्थानीय मछुआरों की टीम ने भारी मशक्कत कर शव को निकाला
Bokaro : दामोदर नदी के पुपुनकी घाट में 13 अगस्त की शाम सात बजे डूबे युवक विश्वास राज का शव 14 अगस्त को स्थानीय मछुआरों ने नदी से निकाल लिया. मौके पर चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, चास के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह व मृतक के परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. स्थानीय मछुआरा की टीम ने बताया कि चार घंटे की लगातार कोशिश के बाद उसे खोजा जा सका. युवक का शव पुराना पुल के समीप भंवर में फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने खोज निकाला. इस दौरार गोताखोर दिलीप केवट, मिठू केवट, विक्रम केवट, पंकज केवट, लक्ष्मण केवट, छोटू केवट, अर्जुन केवट, नरेश केवट, फुचन केवट, बबलू केवट आदि ने कई घंटे की मेहतन की.
गौरीनाथ धाम, चिड़का जाने को लेने आया था जल
गौरतलब है कि रविवार की शाम सात बजे चास बंसीडीह निवासी अभय सिंह का 19 वर्षीय पुत्र बिश्वास उर्फ राजकुमार राज दामोदर नदी के पुपुनकी घाट में गहरे पानी में बह गया था. वह अपने दोस्तों के साथ बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का पर जलार्पण करने के लिए यहां जल उठाने आया था. उनके साथ और भी कई मित्र थे. यहां घाट पर भी भारी संख्या में कांवरियों की भीड़ जल उठाने के लिए जुटी थी लेकिन सबों के सामने ही वह गहरे पानी में समा गया था, चाह कर भी लोग उसे बचाया नहीं सके थे.
यह भी पढ़ें: अपडेट: बोकारो : चास में 11 हजार वोल्ट के तार से सटकर ऑटो सवार युवक की मौत, दो घायल
Leave a Reply