Search

बोकारो: पिछरी खदान से लापता हुए दो व्यक्तियों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

Bokaro: घटना बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आज तातरी नदी से एक युवक का शव बरामद किया. इसकी पहचान पिछरी निवासी करण मिश्रा के रूप में कई गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बता दें कि बीते दिनों पिछरी खदान से दो व्यक्ति लापता हो गए थे. जिस खदान से दोनों लापता हुए थे, वह कई दिनों से बंद पड़ा था. खदान से गुरुवार को लापता हुए दोनों व्यक्तियों के नाम करण मिश्रा और राजू कुमार हैं. इसमें करण का शव मिल चुका है. जबकि राजू कुमार अभी भी लापता है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-junk-workers-on-hunger-strike-demand-for-payment-of-dues/16674/">धनबाद:

भूख हड़ताल पर जमे झमाडाकर्मी, बकाया भुगतान की मांग इसे भी देखें-

हत्या की आशंका

करण शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. इसे लेकर ग्रमीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने घटना को लेकर सड़क जाम कर दिया. काफी देर बाद पुलिस ने ग्रामीणों को करवाई करने का भरोसा दिलाया. कयास लगाए जा रहे है कि दोनों व्यक्तियों की अपराधियों द्वारा हत्या की गई है. पुलिस शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपेगी. उसके बाद आगे जांच की जायेगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/health-workers-rehearsed-the-corona-vaccination-process-in-dhanbad-and-bokaro/16291/">धनबाद

और बोकारो में स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp