Search

बोकारो : कमरे की जर्जर छत का गिरा मलबा, बाल- बाल बचे लोग

Bokaro  :   बोकारो के सेक्टर 12 बी के क्वार्टर संख्या 3363 में बड़ा हादसा होने से टला. जब क्वार्टर का जर्जर छत का मलबा कमरे में गिर गया. हादसा करीब सुबह साढ़े 3 बजे की बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-death-due-to-not-getting-ambulance-on-time-family-commits/37991/">धनबाद

: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

छत गिरने से हजारों रूपये का हुआ नुकसान 

परिजनों ने बताया कि सुबह जब सभी सो रहे थे सभी अचानक जोर की आवाज सुनायी दी. जब लोग अपने कमरे से बाहर आये तो देखा की एक कमरे का छत गिर गया है. कमरे में एक लड़का सो रहा था. जो बाल- बाल बच गया है. परिजनों ने बताया कि उन्हे हजारों रूपये का नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़ें -देश">https://lagatar.in/corona-is-growing-in-the-country-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-on-march-17/37996/">देश

में बढ़ रहा है कोरोना, पीएम मोदी ने 17 मार्च को बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक

जर्जरता की शिकायत पहले की जा चुकी थी 

बता दें कि यह बिल्डिंग बोकारो इस्पात संयंत्र का हैं. जो कर्मी पी एन गोप को आवंटित हैं. मकान जर्जर हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है. पी एन गोप के कहा कि बड़ी घटना होने से रह गयी. अन्यथा यह हादसा अगर दिन में हुई होती तो शायद लोगों की जान जा सकती थीं. उन्होने कहा कि जर्जर होने की शिकायत भी बीएसएल अधिकारियों से की गई थी. लेकिन अबतक कार्य नहीं कराया गया है. जानकारी के अनुसार इस ब्लॉक में तीन महीने से कछुए की गति से सिविल कार्य चल रहे है. लेकिन इनके घर अब तक अछूता हैं. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-it-is-a-day-of-hard-work-for-the-people-of-aquarius-zodiac/37993/">आज

का राशिफल: कुम्भ राशि के जातकों के लिए कड़ी मेहनत करने का दिन

कमरे में रखा फर्नीचर हुआ क्षतिग्रस्त

बताया जाता है कि उनका बेटा घर में सोया हुआ था. तभी उसे कुछ आवाज आया जिसके बाद सोने का जगह बदल दिया. तभी पूरा सीलिंग पलंग पर गिर पड़ा. जिसके कारण फर्नीचर टूटकर नष्ट हो गए. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-names-of-unqualified-beneficiaries-can-be-removed-from-permanent-waiting-list/37985/">बोकारो:

हटाये जा सकते हैं स्थाई प्रतीक्षा सूची में अयोग्य लाभुकों के नाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp