Search

बोकारो :  चुनाव तैयारियों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा

Bokaro : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पंचायत निर्वाचन को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में क्रमवार पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा हुई. मांगी गयी सभी सूचनाओं को उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में जिला पंचायती राज कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी. इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की. इसे भी पढ़ें-चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-toto-rally-for-voter-awareness/">चाईबासा:

मतदाता जागरूकता के लिये निकाली गई टोटो रैली जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की प्रतीक्षा के लिए कक्ष,बरामदा आदि चिह्नित कर पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसे सभी बीडीओ,सीओ सुनिश्चित करेंगे. जहां प्रतिक्षा कक्ष,बरामदा नहीं हो, वहां पंडाल आदि लगाकर प्रतिक्षा करने की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही  कलस्टर केंद्रों पर अतिरिक्त कितने शौचालय का निर्माण कराया जाना जरूरी है. इसका आंकलन कर एक प्रतिवेदन सभी बीडीओ,सीओ को एक – दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने इस बाबत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी जरूरी दिशा – निर्देश दिये. सभी प्रखंडों के चेक नाका पर स्टैटिक सर्विलांस टीम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया. आने – जाने वाले वाहनों की जांच के बाद ही सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देने को कहा. इसे भी पढ़ें-खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-22-candidates-nominated-for-the-post-of-chief/">खरसावां

: मुखिया पद के लिये 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन मतदान केंद्रों से संबंधित गश्ती दल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण होने के बाद उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों – कलस्टर केंद्रों का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में कलस्टर पर मूलभूत सुविधा, मतदान दल का रूट, कलस्टर केंद्रों की सूची, कम्युनिकेशन प्लान, पी वन – पी टू  एवं डी प्लस वन मतदान केंद्रों, हेली ड्रापिंग आदि पर चर्चा की और जानकारी ली.जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने पुलिस अधीक्षक चंदन झा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ आने वाले दिनों में रूट चार्ट के अनुसार मतदान केद्रों व कलस्टर प्वाइंटों का औचक निरीक्षक करने की बात कहीं. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-the-heat-is-at-its-peak-concern-increased-due-to-the-falling-ground-water-level-mercury-at-45-7-in-palamu/">झारखंड

में गर्मी चरम पर, गिरते भू-जलस्तर से चिंता बढ़ी,पलामू में पारा 45.7 पर बैठक में उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी., एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीटीओ संजीव कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राज शेखर, मुख्यालय डीएसपी  मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी बीडीओ/सीओ, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp