Bokaro : सिटी कॉलेज में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का नवीनीकरण किया जा रहा है. इसका उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन आगामी 29 दिसंबर को ऑनलाइन करेंगे. इसे लेकर नवीनीकरण कार्य जोरों पर है. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन इस परीक्षा भवन का नवीनीकरण राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के तहत किया जा रहा है. नवीनीकरण प्रकिया में शौचालय निर्माण समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. करीब 1500 छात्रों की क्षमता वाले इस भवन के बन जाने से परीक्षा के दौरान कॉलेज में पठन-पाठन कार्य प्रभावित नहीं होगा. नवीनीकरण में 40 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी. छात्रों के लिए यह भवन लाभदायक साबित होगा. यह भी पढ़ें : अनाथ">https://lagatar.in/maher-is-saving-lives-of-orphaned-children-and-mentally-ill-women/">अनाथ
बच्चे व मानसिक रोगी महिलाओं का जीवन संवार रही है माहेर [wpse_comments_template]
बोकारो : परीक्षा भवन का किया जा रहा नवीनीकरण, सीएम करेंगे उद्घाटन

Leave a Comment