Bokaro : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बोकारो की डीसी सह जिला निवार्चन पदाधिकारी विजया जाधव ने सोमवार को एनआईसी सभागार में ईवीएम-वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन कराया. मौके पर जिले के मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. रेंडमाइजेशन से पहले डीसी ने दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम-वीवीपैट की प्रक्रिया से अवगत कराया. रेंडमाइजेशन में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों बोकारो, बेरमा, गोमिया व चंदनकियारी के 1581 बूथों की संख्या अनुसार बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का आवंटन किया गया. कुल 1581 बूथों के लिए 1896 बैलेट यूनिट, इतनी ही कंट्रोल यूनिट व 2054 वीवीपैट (रिजर्व समेत) आवंटित किया गया. दूसरे रेंडमाइजेशन में बूथवार ईवीएम आवंटित की जाएंगी.
मौके पर चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, एसी मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा समेत कांग्रेस, झामुमो,भाजपा, राजद, माकपा, आजसू व अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : Jadugoda : मेनका सरदार ने इस्तीफा वापस लिया
Leave a Reply