Search

बोकारो : पहले चरण के मतदान के लिये मतपत्रों का विखण्डीकरण सेक्टर-3 में शुरू

Bokaro :  सेक्टर-3/A स्थित इस्पात विद्यालय में मतपत्र एवं पेपरसील कोषांग में पहले चरण के मतदन के लिये मतपत्रों के विखण्डीकरण कार्य ( अलग अलग पदों के लिये अलग अलग रंग के मतपत्र हैं, जिसे अलग अलग छांटने का काम ) का  निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा बुधवार को किया गया. उपायुक्त चौधरी के साथ उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी, सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल प्रदीप कुमार एवं निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य, गोमिया, पेटरवार -सह- अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान मतदानकर्मियों के लिए तैयार पैकेट की जानकारी ली एवं चुनाव कार्य में प्रयोग होनेवाली सामग्री मतपत्र, अमिट स्याही, पेपर सील, लिफाफा, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण हस्तपुस्तिका सहित अन्य की भी जानकारी ली. इसकी गुणवत्ता के बारे में सम्बन्धित पदाधिकारियों से पूछताछ की. साथ ही निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग की ओर से तय तमाम सामग्री को पैकेट में डालना है. इसे भी पढ़ें-गुरुवार">https://lagatar.in/jharkhand-news-holding-tax-collection-may-start-from-thursday-commercial-building-tax-will-increase-four-times/">गुरुवार

से शुरू हो सकता है होल्डिंग टैक्स कलेक्शन, चार गुना बढ़ेंगे कॉमर्शियल बिल्डिंग टैक्स

जिला परिषद सदस्य के लिए हल्के पीले रंग का मतपत्र 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने मतपत्र पेपर की गुणवत्ता को देखा तथा उन्होंने बताया कि हल्का पीला कलर पेपर जिला परिषद सदस्य के लिए, हल्का हरा पेपर पंचायत समिति के लिए, हल्का गुलाबी पेपर मुखिया के लिए एवं उजला कलर वार्ड सदस्य के लिए मतपत्र का प्रयोग होगा. उन सभी मतपत्र को बारी बारी से देखा एवं इस कार्य में लगे कर्मियों को निर्देश दिया दिया कि जिस बूथ पर जितने वोटर हैं उस संख्या से 20 अधिक दें, जिसका रजिस्टर में मेंसन जरूर से कर ले. इसे भी पढ़ें-6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-supreme-court-asks-for-affidavit-from-the-government-know-what-happened-during-the-hearing/">6th

JPSC : सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा एफिडेविट, जानें सुनवाई के दौरान क्या हुआ

गोमिया,पेटरवार के लिए 13 को दल रवाना होगा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण 14 मई को मतदान होना है. पहले चरण में पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड में मतदान होगा. 13 मई को सेक्टर-3 से ही मतदान दल को रवाना किया जाएगा. इससे पहले सामग्री की पैकेटिंग करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिया गया.इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी  राज शेखर, पेटरवार व गोमिया प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी, पंचायत शाखा के त्रिभुवन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp