Search

बोकारो: बच्ची के परिजनों ने एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

Bokaro: संध्या की हत्या को लेकर परिजनों ने एसपी चंदन कुमार झा से मुलाकात की. एसपी से मिलकर परिजनों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. बता दें कि हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9 की 8 साल की संध्या कुमारी का शव कूलिंग पौंड में मिला था. इसमें थाना प्रभारी ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. जबकि परिजन हत्या की बात कह रहे थे. इसे भी पढ़ें–  चार्टर्ड">https://lagatar.in/upa-mla-returned-to-ranchi-by-chartered-flight-will-spend-the-night-in-circuit-house-will-participate-in-special-session-tomorrow/">चार्टर्ड

फ्लाइट से रांची लौटे UPA विधायक, सर्किट हाउस में बिताएंगे रात, कल विशेष सत्र में लेंगे भाग
परिजनों ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरी बेटी संध्या के बदन पर सिगरेट से जलाने, उसके होंठ के ऊपर कटे का निशान और गले पर रस्सी का निशान दिख रहा था. लेकिन थानेदार ने इसकी प्राथमिकी आत्महत्या की दर्ज की. शिष्टमंडल ने एसपी से कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय. परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी गलत दिया गया है. उन्होंने दफनाए गए शव को पोस्टमार्टम फिर से करवाने की मांग की. एसपी चंदन कुमार झा ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि इसकी जांच करवाएंगे और दोषिय़ों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इसे भी पढ़ें– BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-sarkar-introduced-the-confidence-motion-in-the-house-bjp-protested-the-debate-between-power-and-opposition-continues/">BREAKING

: हेमंत सरकार ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया विरोध, सत्ता और विपक्ष के बीच बहस जारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp