Search

बोकारो :  पानी के तेज बहाव में जमींदोज हुआ मकान, भारी नुकसान

Bokaro :  गुलाब तूफान के कारण बुधवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पूरे शहर में जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया है. नाली का पानी घरों में घुस जा रहा है. इसकी वजह से लोगों का घर में रहना मुहाल हो गया है.

बरसात के कारण मकान हुआ जमींदोज

लगातार बारिश के कारण कई घर ढह गये. जिसके कारण कई लोग बेघर हो गये. चास के आदर्श कॉलोनी की भी स्थिति ऐसी ही है. बुधवार रात को पानी के तेज बहाव के कारण एक व्यक्ति का पूरा मकान जमींदोज हो गया. हालांकि किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. क्योंकि समय रहते उस मकान में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये. लेकिन घर का सारा सामान पानी के तेज बहाव में बह गया. इसे भी देखें :

लोगों को हुआ लाखों का नुकसान

बरसात के पानी ने इलाके के कई मकानों को भी अपने गिरफ्त में लिया. जिससे वहां के लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. लाखों के नुकसान की खबर सामने आ रही है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो यह बरसात पूरे चास में तबाही मच सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp