Bokaro : वेतन विसंगति को लेकर सेल के तकरीबन साढ़े तीन सौ जूनियर अफसरों ने बदले हुए तरीके से आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. बदले तरीके ये हैं कि सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व शनिवार को मोबाइल स्विच ऑफ रखा जाएगा. इसकी शुरूआत 4 फरवरी से होगी. यह जानकारी बोकारो स्टील आफिसर्स एशोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह ने दी. 1 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से जूनियर ऑफिसर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन छेड़ेंगे. 1 व 2 फरवरी को ऑफिसर विरोध स्वरुप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. 15 फरवरी को वॉक फॉर जस्टिस होगा. 22 तथा 23 फरवरी को सत्याग्रह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जूनियर ऑफिसरों को 2007 में पे रिवीजन का लाभ मिला था. 2012 में दुबारा लाभ दिया गया. इसके बाद से वेतन विसंगति जारी है. इसे दूर करने के लिए प्रबंधन ने ठोस पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि आंदोलन मजबूरी बन गई है. करीब 1800 जूनियर ऑफिसर और कर्मचारी आंदलोन में भाग लेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232144&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर, एक की मौत [wpse_comments_template]
बोकारो : बदले स्वरुप में आंदोलन छेड़ेंगे सेल के जूनियर ऑफिसर

Leave a Comment