की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
तीन दिनों तक चलेगा मंदिर प्रांगण में संकीर्तन
भगवान के जयघोष से पूरा शहर गुंजयमान हो उठा. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री हरि मंदिर में तीन दिनों तक हरिनाम संकीर्तन आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर कई प्रकांड विद्वान द्वारा प्रवचन भी किया जायेगा. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lock-hung-in-shivam-hospital-the-operator-accused-the-station-in-charge-said-sought-security-threatened/">बोकारो: शिवम अस्पताल में लटका ताला, संचालक ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप, कहा- मांगी सुरक्षा तो मिली धमकी
तीन दिन पहले कुरा गांव में भी निकली थी शोभायात्रा
मालूम हो कि तीन दिन पहले चास प्रखंड के कुरा गांव में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी थी. श्री हरि मंदिर में तीन दिनों तक हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. यह धार्मिक अनुष्ठान को गांव की महिलाओं और लड़कियों ने भव्य कलश यात्रा निकाल कर पूरी की थी. इसे भी पढ़े : उत्तर">https://lagatar.in/road-accident-in-uttar-pradesh-and-maharashtra-14-people-including-four-women-died/">उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में सड़क हादसा, चार महिला समेत 14 लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment