Bokaro : बोकारो में एक बकरी को लेकर हुई विवाद में एक महिला की हत्या मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के सामने ये बात कबूली की उसने ही महिला की हत्या की है और महिला की बेटी के साथ मारपीट की है.
इसे भी पढ़ें –पलामू: ठेका मैनेज करने के मामले में डब्लू सिंह गिरोह के तीन गुर्गे गिरफ्तार, एक मौके से फरार
आरोपी ने महिला पर लोहे की रॉड से किया था हमला
बता दें कि बुधवार की सुबह एक बकरी चरते हुए अष्टमी देवी के खेत में ली गयी. खेत में चरती बकरी को देख महिला ने उसे खेत से बाहर निकालने का प्रयास किया. जिसके बाद बकरी खेत से बाहर आ गयी. बकरी का मालिक पूरे मामले को देख रहा था. तभी उसने महिला पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. मां पर हमला होता देख बेटी भागकर मां को बचाने पहुंची, जिसके बाद बेटी पर भी हारू कर्मकार पर हमला कर दिया. रॉड से इतनी जोर से महिला पर हमला का गया कि महिला का सर फट गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जब कि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला की मौत के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें –जाने किस आधार पर CM के कारकेड को रोकने के मामले में 72 लोगों को पुलिस ने बनाया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटे के बाद ही किया गिरफ्तार
महिला की मौत के बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करा दिया.थाने में मामला पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छानबीन करने लगी. पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ घंटे के बाद ही गिरफ्तार कर लिया. और जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें –बिहार : अपने अंतिम संस्कार के लिए केनरा बैंक से रुपये निकालने पहुंची लाश !